BBMB मुद्दे व यूक्रेन से वापिस लाए भारतीयों के लिए केंद्र सरकार को बोले चंदूमाजरा

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 11:44 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब (दलजीत सिंह): बी.बी.एम.बी. का प्रबंध पंजाब से छीनना केंद्र सरकार की सरेआम धक्केशाही है जिसका पंजाब निवासी डट कर विरोध करेंगे। इन शब्दों का दिखावा पूर्व संसद मैंबर और शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता प्रोफेसर प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने किया। गुरु नगरी श्री आनन्दपुर साहिब पहुंचे प्रोफेसर चन्दूमाजरा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के मामले पर डिप्लोमेटिक तौर पर जो स्टैंड भारत सरकार ने लिया है, जहां हम उसकी प्रौढ़ता करते हैं वहीं भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से वापिस लाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जो देरी से कदम उठाया गया है, उसकी वह भरपूर निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें : गहरी नींद में सो रही पत्नी पर टूट पड़ा नशेड़ी पति, किया ये हाल

प्रो. चन्दूमाजरा ने आगे कहा कि इस जंग कारण जो भारतीय बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति भारत सरकार को अपने और से करनी चाहिए जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने से बचाव हो सके। इस मौके उनके साथ तख्त साहिब के एडीशनल नजर एडवोकेट हरदेव सिंह, पूर्व जिला प्रधान मोहन सिंह, जत्थेदार राम सिंह, इन्द्रजीत सिंह बेदी, परमजीत सिंह पम्मा, मनजिन्दर सिंह ब्राड, जोगिन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अकाली वर्कर उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila