5वीं कक्षा की Supplementary परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, जानें नया Schedule

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 04:57 PM (IST)

मोहाली (नियमियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीख में बदलवा किया गया है। जानकारी के अनुसार 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अब 3 अगस्त तथा 4 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 10 जुलाई तथा 11 जुलाई को होनी निर्धारित की गई थी परंतु पंजाब में हुई भारी बारिश तथा आए बाढ़ के कारण यह परीक्षाएं मुल्तवी कर दी गई थीं।

शिक्षा बोर्ड के उप सचिव मनमीत सिंह पटेल ने बताया कि 5वीं कक्षा की यह अनुप शिक्षा कार्यालय द्वारा बनाए गए सेल्फ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा संबंधित रिवाइज डेटशीट तथा अन्य अतिरिक्त जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा इन विषयों की परीक्षा के लिए समय 3 घंटे का होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को वातावरण शिक्षा तथा 4 अगस्त को गणित विषय की परीक्षा होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini