सरकारी अस्पतालों का बदला समय, जानें क्या है नई Timings

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 03:01 PM (IST)

मोहाली: जिले में 16 अप्रैल से सरकारी स्वास्थ्य सविधाओं के समय में बदलाव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. दविंदर कुमार ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान अब सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे।

 इन संस्थानों में जिला अस्पताल मोहाली, सब-डिविजनल अस्पताल खरड़, डेराबस्सी और जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-स्वास्थ्य केंद्र, आम आदमी क्लीनिक, ई.एस.आई. अस्पताल और  अन्य डिस्पैंसरी  शामिल है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेंगी। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया कि सिविल सर्जन कार्यालय मोहाली और अस्पतालों में अन्य कार्यालों का समय पहले की तरह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगा। 

उल्लेखनीय है कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में गर्मियों का समय (15 अप्रैल से 15 अक्तूबर) सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है, जबकि सर्दियों का समय (15 अक्तूबर से 15 अप्रैल) सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक की है। 

Content Writer

Vatika