वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पंजाब में मौसम का बदला मिजाज, अलर्ट बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:37 AM (IST)

पंजाब: पंजाब में लॉकडाउन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम की बदली हुई करवट साफ दिखाई दे रही है। सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म अमफान सोमवार को अधिकतम हवा की गति 240 किमी प्रति घंटा से था। मंगलवार के शुरुआती घंटों के दौरान यह 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा है।अम्फान मंगलवार और बुधवार को बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर, उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। इसके सुपर साइक्लोनिक स्टॉर्म की तीव्रता बुधवार सुबह तक बरकरार रहने की उम्मीद है। इसी कारण देश के पहाड़ी इलाके जम्मू -कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदल सकता है। 

मौसम रिपोर्ट्स अनुसार पंजाब में मई में  36 से 40 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने वाला तापमान इस से बहुत कम है। बारिश भी इस बार रिकॉर्ड 34 मिलीमीटर हुई है। विभाग अनुसार आज भी पंजाब में आज भी काले बादल छाए रहेंगे, जिससे हलकी बारिश हो सकती है। हालांकि इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पंजाब में भी अलर्ट अभी बना हुआ है।

Edited By

Tania pathak