चन्नी ने सुखबीर के अमृतधारी होने पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने सुखबीर बादल के अमृतधारी होने पर सवाल उठाए हैं और साथ ही अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांग की कि उनको तलब कर कार्रवाई की जाए क्योंकि आज तक अकाली दल का कोई भी प्रधान गैर-अमृतधारी नहीं रहा। मंगलवार को बजट में बहस के दौरान सुखबीर के साथ इस मुद्दे को लेकर चन्नी की बहसबाजी हुई थी जिस दौरान अमृतधारी होने का प्रमाण देने की बात की थी। 


चन्नी ने सदन से बाहर आकर पत्रकारवार्ता में कहा कि बजट भाषण के दौरान सुखबीर ने सरकार को खजाना खाली होने की सच्चाई न बताए जाने व इसका निवेशकों पर बुरा प्रभाव पडऩे का तर्क देते हुए झूठ बोलने के लिए कहा था। चन्नी ने कहा कि सुखबीर को स्वयं झूठ बोलने की आदत है व वह अमृतधारी नहीं जो कि अपना गातरा व कृपाण नहीं  दिखा सके जबकि कई कांग्रेसी सदस्यों ने अपने गातरे व कृपाणें दिखा दी थीं। 

Punjab Kesari