कोड लागू होते ही हेलीकॉप्टर से उतरे चन्नी, अब सड़क के रास्ते तय करेंगे चुनावी सफर

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 02:27 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री बनने के बाद से चरणजीत चन्नी को जिस हवाई यात्रा के लिए विरोधी पार्टियों के नेताओं के आरोपों का सामना करना पड़ रहा था अब विधानसभा चुनाव के कोड लागू होने के बाद वो मुद्दा खत्म हो गया है। 

यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी पैम्फलेट विवादः चुनाव कमीशन ने लिया एक्शन

इसके तहत चन्नी ने पिछले तीन दिनों से हेलीकॉप्टर छोड़ दिया है क्योंकि नियमों के अनुसार कोड लागू होने के बाद मुख्यमंत्री सरकारी खर्च पर हेलिकाप्टर का प्रयोग नहीं कर सकते। इसके चलते चन्नी द्वारा अब सड़क के रास्ते चुनावी सफर तय किया जा रहा है। पिछले 2 दिनों में हुई रैलियों की तरह सोमवार को भी चंडीगढ़ से बाय रोड ही मोगा तक गए और उसी तरह उनकी वापसी भी हुई। हालांकि मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के खर्च पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है। चुनावी मौसम के आखिरी दौर में कम समय में ज्यादा एरिया कवर करने के लिए यह विकल्प अपनाया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash