मुख्यमंत्री चन्नी ने उत्तर प्रदेश में घटित घटना संबंधी दिया यह बयान, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटी उस घटना की सख्त आलोचना की है, जिसमें कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने उन किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जो तीन काले कृषि कानूनों खिलाफ शांतमयी प्रदर्शन कर रहे थे। इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई और 8 जख्मी हो गए हैं। चन्नी ने कहा कि इस दर्दनाक घटना की सख्त शब्दों में सभी की तरफ से निंदा की जानी चाहिए।


मुख्यमंत्री चन्नी ने योगी आदित्यानाथ को इस हादसे के जिम्मेदार लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है, जिससे मृतकों के पीडित परिवारों को इन्साफ मिल सके। दुखी परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ दिली हमदर्दी सांझी करते मुख्यमंत्री ने परमात्मा आगे अरदास की कि वह इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को सहनशीलता का बल दे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News