राहुल गांधी से नजदीकियों का चन्नी को मिला लाभ, सिद्धू का भी अहम रोल

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (हरिश्चंद्र, धवन): कांग्रेस हाईकमान को चरणजीत ङ्क्षसह चन्नी की बतौर पंजाब के मुख्यमंत्री घोषणा करने में तगड़ी कसरत करनी पड़ी है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कै. अमरेंद्र द्वारा त्याग पत्र देने के बाद चन्नी के नाम पर मुहर लगाने में हाईकमान को ठीक 25 घंटे लगे। इस दौरान दिल्ली और चंडीगढ़ में बैठकों का दौर बदस्तूर जारी रहा।

शनिवार को कैप्टन अमरेंद्र के इस्तीफे के बाद से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह की शुरूआत अचानक अंबिका सोनी के नाम पर हाईकमान की मुहर और सोनी के इंकार से हुई। दोपहर होते-होते सुखङ्क्षजद्र ङ्क्षसह रंधावा सी.एम. पद के बड़े दावेदार के रूप में उभरे जब पार्टी के कुछ विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, लेकिन हाईकमान का फैसला पूरी तरह से अप्रत्याशित रहा। चन्नी को मुख्यमंत्री बनवाने में नवजोत सिद्धू की अहम भूमिका बताई जा रही है। 2007 में पहली बार चमकौर साहिब से विधायक बने चन्नी से कई वरिष्ठ विधायक इस गुट में थे जिनका दावा भी काफी मजबूत था, लेकिन चन्नी की सियासत के आगे यह नेता नाकाम रहे। कांग्रेस के दिल्ली दरबार यानी राहुल गांधी के साथ भी चन्नी की नजदीकियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पंजाब में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो उस समय राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया था। चन्नी एक सूझवान दलित नेता माने जाते हैं तथा उन्होंने कभी भी अनावश्यक बयानबाजी विवादों को लेकर नहीं की है। यही बात अंतत: उनके हक में गई। इस सारे प्रकरण में राहुल गांधी की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिन्होंने एक युवा नेता के हाथों में पंजाब की कमान सौंप दी है।

गहलोत की कैप्टन को नसीहत
कै. अमरेंद्र के इस्तीफे के बाद उन्हें नसीहतें देने वालों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है, ‘मुझे उम्मीद है कि कै. अमरेंद्र ङ्क्षसह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन पार्टी के सम्मानित नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।’

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak