चन्नी ने की थी बिहारियों की Insult, PM Modi ने इस अंदाज में ताजा करवाई याद...
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:04 PM (IST)
पंजाब डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री का 3 साल पुराना बयान याद दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य में नहीं आने देंगे। उस वक्त मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी भी थीं, जो आज संसद में बैठती हैं, और वो इस बात पर तालियां बजा रही थीं।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने ऐसे अपशब्द बोले, कांग्रेस ने उन्हीं लोगों को चुनाव प्रचार में बुलाया। बिना नाम लिए पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी और प्रियंका गांधी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति हमेशा बांटने और नफरत फैलाने की रही है, लेकिन देश की जनता अब इस सोच को अच्छी तरह समझ चुकी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनाव-प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान चाहती है, इसलिए उसने बिहार के चुनाव प्रचार में 'बिहार विरोधी नेता' को उतारा है। साथ ही पी.एम. ने कहा कि लालटेन (राजद) हो, पंजा वाले (कांग्रेस) हो या इंडी गठबंधन के साथी, ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं।

