Punjab : सिविल अस्पताल में हंगामा, डाक्टरों पर लगे ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 05:22 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : आज लुधियाना के सिविल अस्पताल में पत्नी का इलाज करवाने आए एक व्यक्ति ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। जानकारी मुताबिक मुनीश कुमार नाम का व्यक्ति जोकि अपनी पत्नी का इलाज करवाने सिविल अस्पताल आया था, उसकी पत्नी की बीमारी के चलते डॉक्टरों ने उसे सात इंजेक्शन लगाने के लिए कहा था। आज सातवां दिन था, मुनीश के मुताबिक जब इलाज की पर्ची बनाई जाती है तो वह सात दिन तक वैलिड रहती है और आज सातवां दिन है, लेकिन डॉक्टर बोल रहे हैं कि पर्ची दोबारा बनवा कर लाओ। जब वह नई पर्ची बनवाने गया तो उन्होंने कहा कि पर्ची आज के लिए वैलिड है। इसके बाद जब वह दोबारा डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने फिर उसे वापिस भेज दिया और कहा एस.एम.ओ. से लिखवा कर लाओ। इससे परेशान मुनीश ने सिविल अस्पताल में जबरदस्त हंगामा कर दिया और सिविल अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
वहीं इस मामले संबंधी SMO हरप्रीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति तीन-चार दिन से ऐसे ही हंगामा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति उनके पास भी आया था और उसकी पत्नी का यहां इलाज चल रहा है। वह व्यक्ति उनसे तीन चार दिन के इकट्ठे इंजेक्शन मांग रहा था जोकि हम नहीं दे सकते, क्योंकि सारी मेडिसिन का रिकॉर्ड ऑनलाइन है, जिसके बारे में उक्त व्यक्ति को समझाया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति उनके साथ भी बत्तमीजी करने लगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते तो सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की शिकायत पुलिस को कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया, उसे समझा बुझा कर वापिस भेज दिया।