बहबल कलां गोलीकांडः पूर्व SSP चरनजीत शर्मा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 04:44 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार): पंजाब के बहुचर्चित बेअदबी तथा कोटकपूरा गोलीकांड में पुलिस की विशेष जांच टीम के घेरे में आए मोगा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरनजीत शर्मा को अतिरिक्त सिविल जज एकता उप्पल की अदालत ने आज उन्हें 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।  

शर्मा का 2 दिन का पुलिस रिमांड आज पूरा होने पर उन्हें यहां अदालत में पेश किया गया । एस.आई.टी. ने अदालत से उनके ज्यादा दिन के रिमांड का आग्रह किया था लेकिन अदालत ने उन्हें आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एस.आई.टी. अब उन्हें तीन अप्रैल को अदालत में पेश करेगी । अदालत बहबलकलां तथा कोटकपूरा फायरिंग मामले की एक साथ सुनवाई तीन अप्रैल को करेगी।  

बहबलकलां पुलिस फायरिंग मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर एस.आई.टी. ने उन्हें गत 27 जनवरी को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था । फायरिंग में बेअदबी मामले में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे । वह पटियाला जेल में बंद हैं । पुलिस ने कोटकपूरा केस में उनसे पूछताछ के लिये 20 मार्च को अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया था ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News