चरणजीत सिंह चन्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें...

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 10:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेदश अग्निहोत्री को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञाप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चन्नी और अग्निहोत्री की नियुक्ति की। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव हो रहे है।  पहले चरण में 24 सिटों के लिए मतदान आज यानि बुधवार को हो रहा है, उसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए मतदान 1 अक्तूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 8 अक्तूबर को की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News