‘मिशन फतेह' की कोरोना खत्म करने में होगी अहम भूमिका: चौधरी संतोख

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 10:28 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के जालंधर से सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तरफ से शुरू किया ‘मिशन फतेह' अभियान कोरोना वायरस की महामारी से राज्य के पुनरुत्थान के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा।

चौ. सिंह ने जिला प्रशासनिक परिसर में जिला रोजगार और उद्यमी कार्यालय के दौरे के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से इस अभियान के द्वारा लोगों को सुरक्षा मापदण्डों को अपनाने, सरकार के साथ सहयोग के द्वारा लॉकडाउन की हिदायतों की सख़्ती के साथ पालना करने के लिए जागरूक किया जाएगा। सांसद ने कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन दौरान जिले में युवाओं के लिए मोबाईल हेल्पलाइन द्वारा रोजगार को यकीनी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि यह हेल्प लाईन नंबर पंजाब सरकार के ‘घर -घर रोजगार' योजना के तहत शुरू की गई है जिस पर कोई भी इच्छुक युवा सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है जहाँ आधिकारियों की तरफ से उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्ति की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Mohit