Canada भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 06:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने का एक बार फिर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव ख्वाजा, फिरोजपुर की बहू को कनाडा भेजने का झांसा देकर 4 व्यक्तियों द्वारा कथित मिलीभगत करके 7 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस ने जांच के बाद थाना बाघापुराना में सारे कथित आरोपियों हरविन्द्र सिंह निवासी गांव राऊके कलां, कुलदीप सिंह निवासी गांव घोलिया कलां, दविन्द्र सिंह निवासी निगाहा रोड मोगा, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव नसीरेवाला के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कथित मिलीभगत का मामला दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें : Cake खाने से बच्ची की मौ/त का मामला, पोस्टमार्टम Report आई सामने...

इस संबंधी जानकारी देते थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि उसका बेटा हरमनवीर सिंह विदेश जाने का चाहवान था, जिस पर मेरे रिश्तेदार कुलदीप सिंह ने मुझे बताया कि उसके चाचा ससुर हरविन्द्र सिंह निवासी गांव रऊके कलां की पहचान में फिरोजपुर की लड़की कमलप्रीत कौर है जिसने पीटीई का कोर्स किया है, जो खर्चा करने वाले लड़के की तलाश में है। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से बातचीत हुई। 

लड़की के पिता ने विदेश जाने का सारा खर्चा करने के लिए कहा, जिस पर हमने हां कर दी तथा मेरे बेटे हरमनवीर सिंह का शगुन कमलप्रीत कौर साथ हो गया। शगुन के कुछ दिन बाद अपनी बहू कमलप्रीत कौर की पटियाला में एजेंट के पास फाइल अप्लाई कर दी, जिसकी कनाडा के कालेज से ऑफर लैटर आ गई, लेकिन फीस का प्रबंध न हो सका, जिस पर अपनी जमीन का सौदा कर लिया। अपने रिश्तेदार कुलदीप सिंह तथा हरविन्द्र सिंह को इस बारे बताया कि वह फीस अभी नहीं भर सकता, क्योंकि पैसे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि हमारे पास दविन्द्र सिंह तथा गुरप्रीत सिंह 2 व्यक्ति है, जो विदेशी कालेज की फीसें भरने का कार्य करते है। इसके बाद मुझे कुलदीप सिंह ने कनाडा कालेज की फीस जो 17 हजार 740 रुपए कनाडियन डालर थी, भरने संबंधी रसीद भेज दी। फरवरी 2022 में अलग-अलग चैकों द्वारा पैसे दे दिए, लेकिन जब पटियाला वाले एजेंट से पता किया, तो उसने बताया कि कमलप्रीत कौर के कालेज की फीस नहीं भरी गई, जब हम कथित आरोपी से बातचीत की, तो वह टालमटोल करने लगे। उन पर ज्यादा दबाव डाला, तो कुलदीप सिंह तथा हरविन्द्र सिंह ने अढ़ाई लाख रुपए वापस कर दिए तथा बाकी टालमटोल करने लग पड़े। 

यह भी पढ़ें : BJP में शामिल हुए रवनीत बिट्टू ने बदले सुर, PM सुरक्षा चूक मामले को लेकर कही ये बात

इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दर्ख्वास्त दी, तो उन्होंने मुझे 50 हजार रुपए और वापस कर दिए, लेकिन बाकी पैसे उन्होंने वापस न किए। इस तरह कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके हमारे साथ धोखाधड़ी की है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने मामले को गंभीरता से लेते इसकी जांच का आदेश दिया। जांच अधिकारी ने सारी पक्षों को बयान दर्ज करने तथा पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच अधिकारी को पता लगा कि कथित आरोपियों ने मिलीभगत करके कमलप्रीत कौर के कनाडा में कालेज की फीस भरने के नाम पर 10 लाख 65 हजार हासिल करके 3 लाख रुपए वापस कर दिए। जबकि बाकी रहते 7 लाख 65 हजार वापस न करके धोखाधड़ी की है। जांच उपरांत शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर सबके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच कर रहे सहायक थानेदार दलजीत सिंह द्वारा की जा रही है, गिरफ्तारी बाकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News