पंजाब के इस कैबिनेट मंत्री के नाम  पर ठगी, साइबर अपराधियों ने ढूंढा नया तरीका

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 11:42 AM (IST)

जालंधरः राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने उनके नाम पर ठगी करने वाले अपराधियों की शिकायत होशियारपुर के एस.एस.पी. को दी। पंजाब में साइबर अपराधियों ने कैबिनेट मंत्री के नाम पर ठगी मारने के लिए नया तरीका ढूंढ लिया है।



अभी तक तो साइबर अपराधी मासूम लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे परंतु अब वह कैबिनेट मंत्री के नाम पर ठगी मारने का प्रयास किए जा रहे हैं। जिम्पा ने बताया कि दसूहा के किसी पैट्रोल पंप की महिला से पैसों की मांग की गई थी, वह आम आदमी पार्टी से भी जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि उनके तथा उनके भाई का नाम प्रयुक्त किया गया है। पुलिस जांच में मोबाइल के फर्जी नंबर झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के सामने आए। शिकायत पुलिस के पास पहुंचने के बावजूद अपराधी दूसरे नंबरों से पैसों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए।

Content Writer

Vatika