इस दिन होगी पंजाब के सभी स्कूलों की चैकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 08:43 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ऑडीटोरियम में ‘पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत सरकारी मिडल, हाई और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय के जिला और ब्लाक मैंटरों के साथ मार्च 2018 की बोर्ड परीक्षा में 25 प्रतिशत से कम नतीजे वाले स्कूलों को लेकर रिव्यू मीटिंग की।

सचिव स्कूल शिक्षा ने मैंटरों को इन कम नतीजा रहने वाले स्कूलों की सूची सौंपते हुए रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को पंजाब के सभी स्कूलों में विभाग की तरफ से स्कूलों के निरीक्षण के लिए टीमें शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी के दिशा-निर्देशों अनुसार भेजी जा रही हैं। ऐसे में स्कूल प्रमुख अपने अधीन स्टाफ को इस संबंधी पहले ही सूचित कर दें। उन्होंने कहा कि पंजाब के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के लिए पाठ्यक्रम के ई-कंटैंट तैयार किए जा रहे हैं। इस मौके पर डी.पी.आई. एलीमैंट्री इन्द्रजीत सिंह और सहायक डायरैक्टर ट्रेनिंग जरनैल सिंह कालेके ने भी संबोधन किया।

swetha