हरपाल चीमा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, ऐसे कर रही ''आप'' उम्मीदवारों को अपनी तरफ

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए 'आप' की ओर से जारी किए गए नंबरों को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 'आप' के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को बताया कि सोमवार शाम 5 बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने अपनी राय दी तथा पार्टी द्वारा जारी किेए गए नंबर पर अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री का नाम दिया।  उन्होंने कहा कि जनता की राय के अनुसार 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। 

चीमा ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की राय मांगी थी। देश में पहली बार पंजाब में लोगों की पसंद का मुख्यमंत्री होगा। आम आदमी पार्टी ने परिवारवाद और विरासत की राजनीति को खत्म करने के लिए बंद दरवाजों के पीछे मुख्यमंत्री चुनने की परंपरा को खत्म कर दिया है। यह भाजपा-कांग्रेस और अकाली दल के नियंत्रण से बाहर है। आप प्रत्याशी आशु बांगड़ जब कांग्रेस में शामिल हुए तो चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'आप' से उम्मीदवारों का नाता तुड़वा अपनी पार्टी में शामिल कर बहुत कायरतापूर्ण काम कर रही है। साजिश के तहत हमारे उम्मीदवारों को पार्टी से तोड़ कर लालच देकर कांग्रेस में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर 'आप' उम्मीदवारों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोगा में आशु बांगड़ का एक अस्पताल है जिसके खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया है। जेल जाने के डर से वह कांग्रेस में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी को ऐसे कायर उम्मीदवारों की जरूरत नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini