Punjab: जिले में केमिस्ट एसोसिएशन का बड़ा ऐलान, दी यह चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:23 PM (IST)
सुनाम ऊधम सिंह वाला : संगरूर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेश जिंदल और महासचिव राजीव जैन ने कहा कि बठिंडा पुलिस की ओर से वहां के एक केमिस्ट पर दवा के दो पत्ते का मामला दर्ज किया है। जोकि सरासर अन्याय है और इस कार्रवाई का एसोसिएशन कड़ा विरोध करती है।
प्रतिनिधियों ने कहा कि दवा के पत्ते को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज करने की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को ख़त्म करने के लिए नशे के बड़े सौदागरों को पकड़े। केमिस्टों पर ऐसी अन्यायपूर्ण कार्रवाई से नशा ख़त्म नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केमिस्ट के खिलाफ दर्ज किया मामला रद्द नहीं किया गया तो पूरे पंजाब में हड़ताल की जाएगी। संगरूर ज़िला एसोसिएशन हर संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है और पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से आंदोलन की जो भी रणनीति घोषित की जाएगी उसका पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के नाम पर केमिस्टों को बदनाम करने की कोशिश असहनीय है ।