‘ कैमिस्ट दवा बेचते हैं, नशा नहीं’

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:24 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): पंजाब में चल रहे 25 हजार मैडीकल स्टोर तथा स्टोरों से जुड़े 1 लाख परिवारों को पंजाब सरकार के मिशन तंदरुस्त पंजाब के चलते मैडीकल स्टोरों की होने वाली जांच से आ रही परेशानियों को लेकर आज शहर भर के मैडीकल स्टोरों ने सुबह 9 से 12 बजे तक मैडीकल स्टोर बंद रखकर अपने रोष का प्रकटावा किया।

मैडीकल स्टोर मालिक पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरीके से रोष व्यक्त कर रहे हैं, जिसकी लड़ी के तहत वीरवार देर शाम को शहर के मुख्य मार्गों पर कैंडल मार्च का जहां आयोजन किया गया, वहीं 30 जुलाई को जिले भर के मैडीकल स्टोरों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जिला प्रधान हरमेश पुरी ने बताया कि बहुत सारी दवाइयां जो एन.डी.पी.एस. के घेरे में आती हैं, ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जबकि सरकार तथा पुलिस व जिला प्रशासन ऐसे बेचे जाने वाले नशों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में पूरी तरह से असमर्थ है।

इस मौके पर संजीव पुरी, रविन्द्र गौतम, तरुण अरोड़ा, अनिल बाली, मग्गा सैनी, कुलदीप मल्ली, विपन शर्मा, यश विज, गुरनाम सिंह चाहल, नरेश शर्मा, बलदेव सिंह, सतीश कुमार तथा कैलाश इत्यादि उपस्थित थे।

नंगल: पंजाब कैमिस्ट एसो. के आह्वान पर पंजाब सरकार के विरुद्ध शुरू किए गए संघर्ष केतहत आज नंगल में जिला कैमिस्ट एसो.और नंगल कैमिस्ट एसो. के सदस्यों ने समाजसेवी संगठनों को साथ लेकर कैंडल मार्च निकालकर अपना रोष प्रकट किया।इस मौके पर नंगल के प्रधान रमन कुमार ने कहा कि 30 जुलाई को पूरे पंजाब के कैमिस्ट अपनी दुकानें मुकम्मल बंद कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करेंगे, अगर फिर भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर नंगल के अध्यक्ष रमन कुमार के अलावा अनीश जोशी, विनय रावल, राजविन्द्र कलसी, सिप्पी नरूला, जीत राम शर्मा, गुरनाम राणा, जगदीश सैनी आदि उपस्थित थे।
 

Des raj