छड़ी मुबारक श्री अमरनाथ गुफा में पहुंचे के बाद समाप्त

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 06:11 PM (IST)

जालंधर (नरेंद्र): महंत देपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक आज सुबह श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा स्थल पर पहुंचने के साथ ही यात्रा समाप्त हो गई। गुफा में आरती करने वाले पंडित रजिंदर ने बताया कि महंत देपेंद्र गिरि के नेतृत्व में आज छड़ी सुबह करीब 8 बजे पहंची और पूजा अर्चना के बाद आज यात्रा के कपाट बंद हो गए हैं, जो अब अगले साल खुलेंगे।

पंडित जी ने बताया की 28 जून को शुरू हुई यात्रा में इस बार करीब 2 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। जबकि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड  के सूत्रों के मुताबिक इस बार करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये का चढ़ावा चढऩे की उम्मीद, हालांकि अभी भी गिनती जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यात्रा 40 दिनों की थी और 2.60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। 2016 में 2.20 लाख और 2015 में 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

गौरतलब है कि परंपरा के तहत प्राचीन एवं ऐतिहासिक शारिका भवानी मंदिर, जिसे त्रिपुर सुंदरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, वहां पूजा-अर्चना के बाद, 13 अगस्त को श्री आर्मेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा श्रीनगर में रुकने के साथ 15 अगस्त को दशनामी अखाड़ा में नाग पंचमी पर छड़ी पूजन किया गया। छड़ी मुबारक 20 और 21 अगस्त को पहलगाम, 22 अगस्त को चंदनबाड़ी, 23 अगस्त को शेषनाग, 24 व 25 अगस्त को पंजतरणी पड़ाव पर पहुंची और आज पवित्र गुफा में पहुंचकर समाप्त हो गई।

Des raj