KFC से खरीदा था चिकन, जैसे ही खोला तो मचा बवाल... पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:03 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली) : श्री कीरतपुर साहिब-रूपनगर राष्ट्रीय मार्ग पर भरतगढ़ के नजदीक गांव बड़ा पिंड में खुले के.एफ.सी. आउटलेट से आज फूड एंड सप्लाई विभाग रूपनगर की टीम ने एक शिकायत के आधार पर चिकन के सैंपल भरे हैं।

 KFC Chicken

शिकायतकर्ता का कहना 

सेठी शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले हफ्ते उसके दोस्तों ने गांव बड़ा पिंड स्थित के.एफ.सी. आउटलेट से खाने के लिए चिकन खरीदा था, जो काला निकला। इसके बाद जब उसने के.एफ.सी. कर्मचारियों से उक्त चिकन बदलने की मांग की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उसके दोस्तों ने उसे बताया कि जब उन्होंने दोबारा चिकन खरीदा तो वह भी अंदर से काला निकला। शिकायतकर्ता ने कहा कि चिकन का काम करने वाले विशेषज्ञों ने उसे बताया कि चिकन पुराना होने पर उसका रंग काला हो जाता है। इसी कारण उसने इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई विभाग रूपनगर में दर्ज करवाई।

विभाग की कार्रवाई 

शिकायत के बाद आज इंस्पेक्टर हरसिमरन सिंह की अगुवाई में फूड एंड सप्लाई विभाग की टीम के.एफ.सी. बड़ा पिंड पहुंची और शिकायतकर्ता सेठी शर्मा तथा के.एफ.सी. के मैनेजर की मौजूदगी में चिकन के सैंपल लेकर उन्हें सील कर जांच के लिए लैब भेज दिया।

 KFC Chicken

असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर का कहना 

इस बारे में फूड एंड सप्लाई विभाग रूपनगर के असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर मनजींदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें सेठी शर्मा नामक व्यक्ति से के.एफ.सी. बड़ा पिंड आउटलेट के चिकन में खराबी की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभाग ने चिकन के सैंपल लेकर उन्हें चंडीगढ़ स्थित सरकारी लैब में भेजा है। उन्होंने कहा कि सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। विभाग किसी भी कीमत पर उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने देगा।

के.एफ.सी. आउटलेट मैनेजर का कहना 

इस संबंध में जब के.एफ.सी. बड़ा पिंड के मैनेजर प्रिंस पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके आउटलेट के चिकन में कोई खराबी नहीं है और न ही ऐसी कोई शिकायत हुई है। फूड सेफ्टी विभाग रूपनगर के अधिकारियों ने नियमित जांच के तहत उनके आउटलेट से चिकन के सैंपल लिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News