26 नौजवानों को रशिया भेजने वाला मुख्य एजेंट गिरफ्तार, हुए यह खुलासे

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 12:53 PM (IST)

फगवाड़ा(हरजोत): रूस में फंसे 26 पंजाबी नौजवानों के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी गुरमुख सिंह सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि काबू किए व्यक्ति की पहचान सुरिन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कोटभाई मुक्तसर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति कुछ समय पहले रूस में नौकरी करने गया था और वहां कंपनी को व्यक्ति की जरूरत थी। उक्त व्यक्ति कंपनी से एक लेबर की जरूरत का कागज तैयार करवा लाया व काबू किए एजेंट दलजीत सिंह जो इसके संपर्क में था, के साथ मिलकर स्कीम बनाकर कुछ अन्य वीजा माहिरों के साथ संपर्क कर इन लोगों को विदेश भेजने के लिए तैयार कर लिया। उन्होंने बताया कि दलजीत सिंह ने पूछताछ दौरान खुलासा किया था कि सुरिन्द्र सिंह आजकल इंडिया में ही है, जिसको पुलिस ने छापेमारी कर काबू कर लिया। 

जांच अधिकारी ने बताया कि एजेंटों ने नौजवानों को 35 हजार रुपए वेतन दिलाने का वायदा किया था लेकिन कंपनी वाले वहां 20 हजार रुपए देने के लिए अड़ गए। अधिकारी ने बताया कि एजेंटों के हिसाब से इनका वेतन तब बनना था अगर वे वहां पर ठेके पर स्क्वेयर फुटों के हिसाब से काम करते। इसी चक्कर के कारण वहां पहुंचे नौजवान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि काबू किए एजेंट से अन्य कई खुलासे होने की संभावना है। उक्त एजेंट को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इसका भी रिमांड हासिल कर सख्ती से पूछताछ की जाएगी। यहां हैरानीजनक बात यह है कि सुरिन्द्र सिंह जोकि खुद रूस में नौकरी करने गया था वहां कंपनी से एक लेबर का नोटिस लेकर आया व यहां दलजीत सिंह के साथ मिलकर एजेंट बन गया व 1 लाख 20 हजार रूपए के हिसाब से प्रति नौजवान से ठगी मार ली, जिसका शिकार भोले-भाले नौजवान बन गए। 

Edited By

Sunita sarangal