मुख्य चुनाव अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, सुरक्षा इंतजाम को लेकर दी ये हिदायतें

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 06:51 PM (IST)

लुधियाना :  मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने सोमवार को जिले की 14 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में उपयोग की गई ई.वी.एम. हेतु बनाए अलग-अलग स्ट्रांग रूम का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर डी.सी. वरिंदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। पंजाब में 20 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे आने से पहले मुख्य चुनाव अफसर डा. एस. करुणा राजू की तरफ से प्रैस कांन्फ्रेंस की गई। इस मौके पर पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी में डा. एस. करुणा राजू की तरफ से स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया गया। डा. करुणा राजू की तरफ से ई.वी.एम. मशीनों संबंधी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ भी बातचीत की गई।

यह भी पढ़ें : बड़ी वारदात: दिन दिहाड़े बैंक में लाखों की लूट, सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद आरोपी

उन्होंने बताया कि उन्होंने 4 विधानसभा हलकों में अलग-अलग स्ट्रांग रूमों का दौरा किया है, जहां आम आदमी पार्टी के नुमायंदों द्वारा टैंट लगाया गया है और यह नुमायंदे पूरी तरह संतुष्ट हैं। डॉ. करुणा राजू ने वोटों की गिनती की तैयारी संबंधी मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा संबंधी जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : गन प्वाइंट पर कार सवार व्यक्ति का अपहरण, सुनसान जगह ले जाकर दिया घटना को अंजाम

नतीजों वाले दिन मीडिया के लिए भी खास प्रबंध किए गए हैं और जिससे नतीजों का साथ-साथ पता लगते रहेंगे। चुनाव के नतीजों का काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। डा. एस. करुणा राजू ने कहा कि काउंटिंग सेंटर में सिर्फ उन लोगों को ही जाने दिया जाएगा, जिन्हें इजाजत दी गई है। इसके इलावा किसी और काउंटिंग सेंटर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना गाईडलाईनज की भी पालना जरूरी है।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा ने अलग-अलग हलकों के लिए स्थापित स्ट्रांग रूम का विवरण सांझा करते बताया कि दाखा हलके लिए स्ट्रांग रूम डा. सुखदेव सिंह भवन पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (पी.ए.यू.) में, लुधियाना उत्तरी के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल पी.ए.यू., लुधियाना पश्चिमी के लिए जिम्नेज़ियम हाल पी.ए.यू., समराला और लुधियाना पूर्वी के लिए सतीश चंद्र धवन सरकारी कालेज में, साहनेवाल के लिए खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) कालेज रोड, लुधियाना, रायकोट के लिए मालवा सैंट्रल कालेज आफ एजुकेशन फार वूमैन में, लुधियाना सैंट्रल के लिए आर्य कालेज, आडीटोरियम हाल में, लुधियाना दक्षिणी के लिए के.वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हलका गिल के लिए एस.आर.एस. सरकारी पालीटैक्निक कालेज (लड़कियां) ऋषि नगर, पायल के लिए सरकारी कालेज (लड़कियां) लुधियाना, खन्ना के लिए गुरु नानक देव पालीटैक्निक कालेज, लुधियाना में (अप्लाईड विज्ञान बिल्डिंग) और आत्म नगर हलके लिए जी.एन.ई. पालीटैक्निक कालेज, गिल रोड लुधियाना की नई बिलडिंग में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News