कॉल रिकार्डिंग वायरल होने पर पावरकॉम बॉर्डर जोन का चीफ इंजीनियर निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:25 PM (IST)

पटियाला(जोसन,परमीत): पावरकॉम के चीफ इंजीनियर संचालन बॉर्डर जोन अमृतसर की ठेकेदारों के साथ 7 प्रतिशत कमीशन की कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद पावरकॉम ने चीफ इंजीनियर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कॉल रिकॉर्डिंग में बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर ठेकेदारों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि डेढ़ लाख रुपए उनको दिए जाएं क्योंकि उनका काम 5 लाख रुपए का था। रिकार्डिंग में स्पष्ट हो रहा है कि बिजली के ठेके देने सम्बन्धित कमीशन की बड़ी डील हुई है। इसको लेकर एक ठेकेदार ने सारी बातचीत अपने फोन पर रिकॉर्ड कर उसकी कॉपी पावरकॉम के अधिकारी को भेज दी है।

 

चीफ इंजीनियर ठेकेदार के साथ बाकी ठेकेदारों के कमीशन की भी बात कर रहा है। पावरकॉम के चेयरमैन और अन्य आधिकारियों के पास जब यह ऑडियो जोकि 9 मिनट की है, पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लिया। पावरकॉम के उप सचिव तकनीकी की तरफ से जारी आदेशों के अंतर्गत चीफ इंजीनियर को तुरंत निलंबित कर डॉयरैक्टर जनरेशन के साथ अटैच कर दिया गया है। 

Vaneet