मुख्यमंत्री अमरेन्द्र ने अमनदीप कौर को दिया शौर्य अवार्ड व मुफ्त शिक्षा देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 12:23 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब सरकार ने लौंगोवाल में स्कूल वैन में लगी आग के दौरान 4 बज्जों का जीवन बचाने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा अमनदीप कौर को अदम्य शौर्य दिखाने के लिए शौर्य अवार्ड तथा मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमनदीप कौर को स्वतंत्रता दिवस पर सरकार द्वारा शौर्य अवार्ड दिया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा उसकी पूरी शिक्षा का खर्चा उठाया जाएगा।  अमनदीप कौर ने आज अपने पिता सतनाम सिंह तथा कांग्रेस नेता दमन ङ्क्षथद बाजवा के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। छात्रा ने मुख्यमंत्री को घटना की पूरी जानकारी दी तथा बताया कि उसने किस तरह से जलती हुई वैन में से 4 बच्चों को बचाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के शौर्य से पूरे समाज को प्रेरणा मिलती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News