अध्यापकों व विद्यार्थियों की हिम्मत के चलते सरकारी स्कूलों ने रचा इतिहास: कैप्टन

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 03:31 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के परिश्रम के चलते सरकारी स्कूलों ने इतिहास रचते हुए बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। उक्त खुलासा मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने सप्ताहिक फेसबुक लाईव सैशन ‘कैप्टन नूं पूछो’ दौरान नवांशहर निवासी सुखजिन्द्र सिंह की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने स्मार्ट स्कूलों की स्थापना तथा परिश्रमी अध्यापकों की भर्ती करके शिक्षा के मियार में जबरदस्त सुधार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नकल की बीमारी को सख्ती से रोका गया है। विभाग के मंत्री विजय इंद्र सिंगला तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की दूरअंदेशी सोच के चलते विभाग बेहतरीन नतीजे सामने ला रहा है। उन्होंने कोविडा-19 की महामारी के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले अध्यापकों को बधाई दी तथा कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास लगा कर बच्चों को शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की।

Mohit