मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त, एजेंसिया परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 02:45 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। उच्च पुलिस आधिकारियों से पता चला है कि कैप्टन द्वारा पिछले कुछ समय से जिस तरह पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. के विरुद्ध बयानबाजी की जा रही है, उसे देखते हुए पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई भी खतरा नही लेना चाहती। पुलिस अधिकारी कैप्टन की सुरक्षा पर तीखी नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले ही जेड प्लस सुरक्षा के घेरे मे हैं।

आगे त्योहारों का समय भी आने वाला है और विधानसभा चुनाव भी नजदीक है। इस वजह से पुलिस को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए और सख्त कदम उठाने पडेंगे। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलो का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह सब देखते हुए भी मुख्य मंत्री की सुरक्षा की समीक्षा हो रही है। आतंकवादी संगठन किसी भी समय ड्रोन का प्रयोग कर सकते है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसिया नए सिरे से ड्रोन हमलो का मुकाबला करने के लिए नई रणनीति पर विचार कर रहे हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News