मुख्यमंत्री अमरेंद्र ने बैसाखी के अवसर पर लोगों को दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने खालसा पंथ के 320वें सृजना दिवस और बैसाखी पर्व की दुनिया भर में रह रहे पंजाबियों को बधाई दी है। कैप्टन सिंह ने आज यहां अपने बधाई संदेश में कहा कि सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा 1699 में पवित्र शहर आनन्दपुर साहिब में अलग-अलग जातियों से सम्बन्धित पांच प्यारों को अमृत छका कर खालसा पंथ की सृजना की थी। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सदवना और आपसी भाईचारे के साथ मानवता की भावना, प्रेम, करूणा के जरिए समानतावादी समाज का सृजन करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। 

उन्होंने कहा कि बैसाखी का यह त्योहार रबी की फसल के पकने और रबी फसल की कटाई से सम्बन्धित है। मुख्यमंत्री ने यह ऐतिहासिक त्योहार आपसी भाईचारे और इसकी शानदार रिवायतों की भावना के साथ मनाने का लोगों को न्योता दिया है जो हमारे देश की धर्मनिरपेक्ष मजबूती और सामाजिक जड़ों को मजबूत बनाने का जश्न है।  
 

Vaneet