शहीद रणजीत सिंह के परिवार के लिए मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 02:47 PM (IST)

गुरदासपुर: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान रणजीत सिंह के पारिवारिक सदस्यों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मुआवजे का ऐलान किया है। शहीद के परिवार के लिए कैप्टन ने मुआवजे के तौर पर 12 लाख रुपए और परिवार के एक मैंबर को नौकरी देने का ऐलान किया है। इस सम्बन्धित ट्वीट करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लिखा है कि वह इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सैक्टर में एल.ओ.सी. पर जब जवान रणजीत सिंह गश्त कर रहे थे तो बर्फ खिसकने के कारण नीचे दब गए और शहादत प्राप्त की। उनके अंतिम संस्कार मौके उनकी तीन महीने की बच्ची ने उनको मुख्य अग्नि दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News