तरनतारन विस्फोटः मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख देने का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 09:37 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने तरनतारन में शोभायात्रा के दौरान एक ट्राली में पटाखों से हुए धमाके की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख प्रगट करते हुए तरनतारन के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एम.डी.एम) को कहा है कि वह घटना की गहराई से जांच करें तांकि पीड़ितों को इंसाफ का रास्ता मिल सके।

कैप्टन ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की मदद देने और जख्मियों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश जारी किए, जिनको तरनतारन के स्थानीय सिविल अस्पताल और श्री गुरु नानक देव चैरीटेबल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर को कहा कि जख्मियों का बेहतर से बेहतर इलाज करें। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने तरनतारन के सिविल और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाएं। तरनतारन के एस.एस.पी. को कहा गया है कि वह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को तेजी से पूरी करवाएं तांकि मृतकों की लाशों को उनके परिवारों को जल्द से जल्द सौंपा जा सके। 
 

Mohit