मुख्यमंत्री भगवंत मान की किसानों से अपील, 15 अगस्त तक करें Apply

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 10:17 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से अपील की है कि वे पराली न जलाएं, पराली के प्रबंधन के लिए मशीनों की खरीद पर सबसिडी लेने के लिए 15 अगस्त तक agrimachinerypb.com पर अप्लाई करें। किसान भाइयों को इस स्कीम का पूरा लाभ उठाना चाहिए ताकि पराली जलाने की प्रथा पर रोक लगाई जा सके।

पंजाब सरकार ने कहा कि अधिक जानकारी लेने के लिए अपने जिले के मुख्य कृषि अधिकारी से किसान संपर्क कर सकते हैं। मशीनों की खरीद पर सबसिडी के लिए तथा कृषि संबंधी किसान काल सैंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 पर सलाह ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भगवंत मान सरकार का भरपूर प्रयास है कि पराली जलाने पर रोकथाम के लिए किसानों की हरसंभव सहायता की जाए और उन्हें मशीनों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। इसीलिए मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों से अपील की है कि इस बार मशीनों की सबसिडी सीधे किसानों के खातों में डाली जाएगी। 

Content Writer

Vatika