खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र की नौटंकी शहीद-ए-आजम का अपमान: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणी अकाली दल ने खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के धरने को महत्वपूर्ण स्थान पर शर्मनाक राजनीतिक नौटंकी बताया है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जारी बयान में कहा कि उन्हें वहां जाना था तो पंजाब में केंद्र के कृषि विधेयक को अमान्य करने के कृषि बाजार घोषित करने वाला अध्यादेश जारी करने के बाद ऐसा करना चाहिए था।

2017 में लागू ए.पी.एम.सी. को वापस लेने के लिए उन्हीं प्रावधानों के साथ लागू किया था जो केंद्र के अधिनियमों में शामिल हैं।‘क्या शहीद-ए-आजम की आत्मा को ऐसी नौटंकी देखकर खुशी होगी जिसका जीवित रहते विरोध किया था? क्या अमरेंद्र और अन्य भगत सिंह की विचारधारा का कोई हिस्सा सांझा करते हैं? उन्होंने कहा कि खटकड़ कलां में राजनीतिक नौटंकी से आज वास्तव में  महान शख्सियत का अपमान किया है, जिसका वास्तव में उन्होंने विरोध किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News