मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जालंधर में फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 02:49 PM (IST)

जालन्धर (पुनीत): आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम पर तिरंगा फहराया।  इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ सुंदर झांकियां पेश की गईं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया, जिसमें चीफ़ डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब, एस.ए.एस. नगर, वधीक डायरैक्टर जनरल पुलिस -कम -नोडल अफ़सर इलैकसनज पंजाब चंडीगढ़, डायरैक्टर पंजाब पुलिस अकैडमी फिलौर, इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रूपनगर रेंज आदि शामिल हैं। 

स्टेडियम की सुरक्षा में 1 हजार मुलाजिम किए तैनात
वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि स्टेडियम की सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने करीब 1 हजार पुलिस मुलाजिमों को तैनात कर सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम को सील किया गया। स्टेडियम के हर गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। इसके  अलावा स्टेडियम के चारों तरफ कमिश्नरेट पुलिस की विशेष टीमों की पैट्रोलिंग करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश जारी किए गए हैं।  

Vatika