इजरायल के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर, अमृतसर रेल हादसे के कारण टला था दौरा

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 07:27 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने इजराइल के चार दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। अमृतसर ट्रेन हादसे के कारण उनका दौरा टाल गया था। वह  23 अक्टूबर को इजराइल के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। सीएम अमरिंदर सिंह इजरायल यात्रा के दौरान राज्य के किसानों को परम्परागत फसलों के मुकाबले अन्य विकल्पों से बेहतर आमदनी सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान वह पंजाब और इजरायल के बीच जल संरक्षण, आधुनिक कृषि तकनीक, बेहतरीन सिंचाई प्रणाली, पशुधन विकास, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में समझौते भी करेंगे।

गौरतलब है कि अमृतसर में दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान ट्रेन के नीचे कटकर 59 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। लोग रेल की पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। अचानक तेज रफ्तार में ट्रेन आई और सैकड़ों लोगों को कुचलती हुई चली गई थी। बताया जा रहा है जिस वक्त रेल हादसा हुआ उस वक्त 250 से ज्यादा लोग पटरियों के निकट मैदान में रावण दहन देख रहे थे। इस हादसे के बाद हादसे में घायलों के लिए पुख्ता प्रबंध करने के चलते उन्होंने इजराइल का दौरा रद्द कर दिया था।

Mohit