मुख्यमंत्री कैप्टन ने 9 कृषि-रसायनों की बिक्री पर लगाई पाबंदी

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 11:09 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी,धवन): मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज राज्य में 9 कृषि-रसायनों की बिक्री और प्रयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। कृषि विभाग के ध्यान में आया कि धान की गुणवत्ता के लिए नुक्सानदेय होने के बावजूद किसानों की ओर से इसका प्रयोग किया जा रहा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए। 

मुख्यमंत्री ने कीटनाशक एक्ट, 1968 की धारा 27 के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से 9 कृषि-रसायनों पर पाबंदी लगाने की मंजूरी दी है, जिनमें ऐसीफेट, ट्राईएजोफोस, थायामीथौक्सैम, कारबेंडाजिम, ट्राईसाइकलाजोल, बुपरोफेजन, कार्बोफ्यूरान, प्रोपाईकोनाजोल और थायोफिनेट मिथाइल शामिल हैं। आदेश अनुसार इन 9 कीटनाशकों की बिक्री, माल भंडारण करने, वितरण और धान की फसल पर इसके प्रयोग पर पाबंदी है। मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव के.एस. पन्नू को इस संबंध में कृषि डायरैक्टर को विस्तृत हिदायतें जारी करने को कहा, जिससे राज्य सरकार की लैबोरेटरियों द्वारा सैंपल टैसिं्टग जारी करने के बाद लगाई पाबंदी को सख्ती से अमल में लाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News