एक बार फिर अनोखे अंदाज में प्रचार करते नजर आए मुख्यमंत्री चन्नी

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 12:14 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अनोखे अंदाज में प्रचार करते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री अपने भदौड़ विधानसभा हलके के दौरे पर गए थे। सी.एम. पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नौजवानों व लोगों के साथ मिलकर क्रिकेट खेली। उन्होंने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना लोगों के बीच जाकर कहा कि वह जनता के आदमी है तथा जनता के बीच में ही रहते हैं। उनका यह अंदाज नया नहीं बल्कि पुराना है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में अजीबो-गरीब मामला आया सामने, 'ऊंटों' का काटा चालान

PunjabKesari

मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह अपनी पुरानी कार्यशैली की तरह काम कर रहे हैं। उन्हें जनता के बीच में रहकर आनंद मिलता है तथा साथ ही लोगों के मसलों को स्वयं जानने का मौका मिलता है। क्रिकेट खेलने के बाद मुख्यमंत्री एक अन्य स्थान पर चले गए जहां कुछ बुजुर्ग बैठकर ताश खेल रहे थे। मुख्यमंत्री बुजुर्गों के बीच में एक तरफ तो ताश खेलते हुए देखे गए तथा दूसरी ओर वह बुजुर्गों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास कर रहे थे। इसी तरह से आज भी उन्होंने अपना अलग अंदाज जोकि जनता से मिलता-जुलता था, दिखाकर आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से सियासी प्रहार किया तथा लोगों को यह बताने की कोशिश की कि असली आम आदमी तो वह हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News