मुख्यमंत्री ने पुलिस को जन शिकायतें पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 09:13 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे जन मसलों को पहल के आधार पर हल करें। मुख्यमंत्री ने जनता से मुलाकात के दौरान विभिन्न शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों से उनका समाधान करवाया। कैप्टन ने कहा कि जनता की शिकायतें चंडीगढ़ पहुंचने की बजाय जिला स्तर पर ही हल हो जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी क्योंकि जनता ने सरकार को चुना है तथा जनता के मसले अधिकारियों को हल करने हैं।

उन्होंने कहा कि वह पहले ही डी.जी.पी. व मुख्य सचिव को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। जिला स्तर पर डिप्टी कमिश्नरों व पुलिस कमिश्नरों की जिम्मेदारी बनती है कि वे जनता की शिकायतों को सुनें व उनका निपटारा करें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की भरसक कोशिशें हैं कि जनता को उनके द्वारा पर ही इंसाफ दिलवाया जाए ताकि उन्हें चंडीगढ़ इन्साफ लेने के लिए आना ही न पड़े। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आला अधिकारियों से जिला स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों की कारगुजारी के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News