मुख्यमंत्री ने सेवा केन्द्रों में 56 नई सेवाएं शामिल करने की शुरुआत की

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 06:56 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सेवा केंद्रों में 56 और नई सेवाएं शामिल करने की वर्चुअल तौर पर शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा केंद्रों की यह पहल उनके पिछले कार्यकाल में की गई थी लेकिन पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने केंद्रों को अपनी ‘अक्षमता‘ और ‘अयोग्यता‘ के कारण घाटे वाले सफेद हाथियों में तबदील कर दिया था। 

उन्होंने नए डिजिटल युग में कामकाज को और ज्यादा पारदर्शी और कारगर बनाने के लिए काम करने के ढंग में आए बदलाव की महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार शासन में और अधिक पारदर्शिता और कार्य-कुशलता लाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके अंतर्गत अगले तीन महीनों में सेवा केन्द्रों में नागरिक केंद्रित सेवाओं की कुल संख्या 500 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि आज नई सेवाओं की शुरुआत होने से सेवा केन्द्रों में मिलने वाली नागरिक केंद्रित सेवाओं की संख्या 383 हो गई है और रोजाना 60,000 लोग सेवाएं हासिल करने के लिए इन केन्द्रों में आते हैं।

Content Writer

Mohit