मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही लवप्रीत सिंह के परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 12:03 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने 16 आर.आर./11 सिख के सिपाही लवप्रीत सिंह के वारिसों को 50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया, जो अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। यह बहादुर जवान 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में सूरनकोट (पुंछ सैक्टर) में अपनी ड्यूटी पर गश्त करते समय पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गया था। 
मुख्यमंत्री ने फौजी सैनिक के दुखी परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका पूर्ण समर्पण और जीवन का बलिदान उनके साथी सैनिकों को और अधिक समॢपत भावना और वचनबद्धता के साथ अपने फर्ज निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
सिपाही लवप्रीत सिंह, जिला गुरदासपुर में तहसील बटाला के गांव माड़ी टांडा के निवासी थे। वह अपने पीछे पिता जसविंद्र सिंह जो सेवानिवृत्त सूबेदार हैं, माता रविंद्र कौर और भाई सिपाही मनप्रीत सिंह जो 10 सिख में सेवा निभा रहे हैं, को छोड़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News