मुख्यमंत्री मान व अरविंद केजरीवाल आज बठिंडा दौरे पर, जिले को देने जा रहे बड़ी सौगत

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 08:54 AM (IST)

पंजाब डेस्क: बठिंडा में आम आदमी पार्टी की आज ‘विकास क्रांति रैली’ है। रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। वह आज बठिंडा को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्री बठिंडा के लिए 1125 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सी.एम. मान मालवे के लिए कई बड़े ऐलान करेंगे। सी.एम. मान रामनगर चौक के नजदीत तलवंडी रोड, मौड़ मंडी बठिंडा में विकास क्रांति रैली को संबोधन करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकास क्रांति रैली राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने का काम कर रही है।

इस रैली के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल बठिंडा में नए बस स्टैंड, मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम और एक 50 बैड वाले हॉस्पिटल का नींव-पत्थर रखेंगे। वहीं बठिंडा के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीवरेज और सड़क संबंधी कार्यों का शिलान्यास करेंगे। पंजाब के ग्रामीण इलाकों को सीवरेज सिस्टम से लैस करना, पीने का पानी, मल्टीपर्पज हॉल और अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराना मान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार पूरी लगन से काम कर रही है और हर जिले के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाएं लोगों को समर्पित कर रही है। 

बठिंडा में विकास क्रांति रैली को लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज पंजाब विकास क्रांति की तरफ एक कदम और बढ़ाने जा रहा है! आज मैं और हमारे राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवालजी बठिंडा-मानसा जिले के लिए ₹1,125 करोड़ के विकास प्रोजेक्टों की शुरुआत करने जा रहे हैं। मालवा का ये इलाका एक परिवार ने राजनीति के लिए इस्तेमाल किया लेकिन कभी विकास नहीं…

पंजाब के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी उसे पूरा करने के लिए मान सरकार लगातार काम कर रही है और पंजाब की तरक्की के लिए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के क्रांतिकारी एजैंडे को लागू कर रही है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila