पंजाब पुलिस को लेकर मुख्यमंत्री मान का बड़ा ऐलान, उठाया गया यह कदम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 02:41 PM (IST)

फिल्लौर: पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों की सुरक्षा करने वाली पंजाब पुलिस को हाईटेक करने की दिशा में ऐलान करते हुए पुलिस को 410 नई हाईटेक गाड़ियां सौंपी हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिल्लौर स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, यह तभी संभव होगा जब पुलिस हाईटेक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पुलिस को हाईटेक करने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। हम शून्य से ऊपर की ओर जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस का अपडेट रहना बहुत जरूरी है। पुलिस वाहनों, हथियारों, टेक्नॉलिजी अपडेट होनी जरूरी है। पंजाब पुलिस की वजह से ही राज्य की कानून व्यवस्था कायम है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Navjot sidhu होंगे AAP में शामिल? चर्चाओं के बीच CM मान का आया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस पर गर्व है। पुलिस कर्मियों पर काम का बोझ कम करने के लिए सरकार ने एस.एस.एफ. (सड़क सुरक्षा फोर्स) का गठन किया गया है। एस.एस.एफ. को सभी अस्पतालों से संबद्ध कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.एस.एफ. के 1 फरवरी के गठन के बाद 15 फरवरी तक की रिपोर्ट आ गई है। पहले पंजाब में हर दिन 17 मौतें होती थीं, लेकिन अब 15 दिनों में 13 मौतें हुई हैं। 15 दिवसीय रिपोर्ट के अनुसार एस.एस.एफ. ने 124 लोगों का मौके पर ही इलाज करवा उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 204 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इसके चलते 15 दिनों में पंजाब की सड़कों पर सिर्फ 13 मौतें हुईं, इससे पहले एक दिन में 17 मौतें होती थीं। प्रत्येक माह एस.एस.एफ. के कार्य की रिपोर्ट जारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Breaking: डेरा ब्यास के सत्संग भवन को जाने वाला पुल टूटा, देखें मौके की तस्वीरें

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस को जल्द ही बेहतरीन वर्दी मुहैया करायी जायेगी। पंजाब के गांवों की माताओं-बहनों द्वारा तैयार की गई वर्दी पंजाब पुलिस के जवान पहनेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के 99 प्रतिशत पुलिसकर्मी खुद वर्दी सिलकर पहन रहे हैं। पहले पंजाब पुलिस के कर्मचारियों का सम्मान नहीं होता था, लेकिन वह हर पुलिसकर्मी के सेल्यूट का जवाब देते हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News