मेघालय के मुख्यमंत्री ने कैप्टन को सिखों की सुरक्षा का भरोसा दिया

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 08:04 PM (IST)

चंडीगढ़: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को फोन कर आश्वस्त किया कि सांप्रदायिक दंगे के बाद उत्तरी राज्य के लोगों और उनके धार्मिक संस्थानों की रक्षा की जाएगी। 

संगमा ने कल रात अमरेंद्र को फोन किया और मामूली घटना के बाद राज्य में भड़के सांप्रदायिक दंगे की स्थिति से अवगत कराया और पंजाब के लोगों पर हमले की आशंकाओं को दूर किया। अफवाहों के बीच संगमा ने अमरेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि मेघालय में पंजाब के लोगों के किसी धार्मिक संस्थान या अन्य संस्थानों को कोई क्षति नहीं पहुंची है।       

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने घटना पर चिंता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि स्थिति और खराब नहीं होगी। मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि स्थिति और नहीं भड़के।

Vaneet