मुख्यमंत्री ने बाढ़ रोकथाम और नालों की सफाई के लिए 55 करोड़ की राशि की जारी

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 09:28 AM (IST)

जालंधर(धवन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने बाढ़ रोकथाम और नालों की सफाई के काम के लिए 55 करोड़ की राशि जारी की है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आने वाले मानसून सीजन से पहले बाढ़ की रोकथाम के सभी प्रबंध कर लिए जाएं।

कैप्टन ने वीडियो कान्फ्रंसिंग द्वारा बाढ़ की रोकथाम को लेकर समीक्षा की, जिसमें मुख्य मंत्री ने वित्तीय विभाग को तुरंत 50 करोड़ रुपए की राशि डिप्टी कमिश्नरों को रिलीज करने के निर्देश दिए जिससे 30 जून से पहले नालों में कीचड़ को निकाला जा सके। मुख्यमंत्री ने जुलाई के पहले हफ्ते तक बाढ़ रोकथाम के कामों को सम्पन्न करने के निर्देश दिए। इसके इलावा जल स्त्रोत विभाग को 5 करोड़ रुपए की जरूरी राशि बांटी गई जिससे एमरजैंसी प्रबंधों को पूरा किया जा सके। राज्यों में पानी संकट और पानी की स्थिति को लेकर इजराइल की राष्ट्रीय जल कंपनी निकोरोट डेवलपमेंट एंड एंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से जारी की गई तीन प्राथमिक रिपोर्टों पर भी चर्चा हुई।

Edited By

Sunita sarangal