मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार का नववर्ष का कैलेंडर व डायरी रिलीज की

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 02:42 PM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नववर्ष 2020 के लिए पंजाब सरकार की डायरी तथा कैलेंडर को डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह की उपस्थिति में रिलीज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पंजाब कांग्रेस मामलों की प्रभारी आशा कुमारी तथा पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा सूचना व लोक संपर्क विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह भी मौजूद थे। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नववर्ष की डायरी व कैलेंडर को अपने चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर रिलीज किया। उससे पहले उन्होंने प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी तथा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ बैठक भी की, जिसमें विभिन्न विषयों तथा पंजाब सरकार द्वारा नववर्ष 2020 में किए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डायरी रिलीज करने के समय मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि नया साल पंजाब के लिए विकास वर्ष के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों को लेकर जो रूपरेखा तैयार की है, उसे अगले बजट में व्यावहारिक रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने लोक संपर्क विभाग की सराहना करते हुए कहा कि उसे राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाना है तथा इसके लिए उसे और कड़ी मेहनत करनी होगी। 

Edited By

Sunita sarangal