जहरीली शराब से मरने वालों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 11:22 AM (IST)

तरनतारन (रमन‌): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने शुक्रवार को तरनतारन जिला पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए का मुआवज़ा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने 43 पीड़ित परिवारों का मनरेगा कार्ड बनाने का भी ऐलान किया है और जिन के मकान कच्चे हैं उन्हें पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे। 

पंजाब के 3 सरहदी जिले तरनतारन, अमृतसर और बटाला में गत दिवस ज़हरीली शराब से मरने वाले परिवारों की सार लेने के लिए शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह तरनतारन पहुंचे हैं। इस दौरान कैप्टन ने कहा कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि कत्ल हुआ हैं। इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कैप्टन ने कहा कि  इस मामले में जो भी दोष पाया गया उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवार्इ की जाएगी। जब तक दोषियों को सज़ा नहीं मिलती वह लड़ते रहेंगे। एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच से पहले किसी का भी नाम लेना उचित नहीं है। 

Vatika