ED ऑफिस नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री के बेटे रनिंदर सिंह, वकील ने बताया कारण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:38 PM (IST)

जालंधर (मृदुल): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के बेटे रनिंदर सिंह फेमा कानून उल्लंघना के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के सामने पेश नहीं हुए। रनिंदर के वकील जैबीर सिंह शेरगिल ने बताया कि रनिंदर सिंह ने ओलंपिक 2021 खेलों की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जाना था, जिस कारण वह ई.डी. ऑफिस नहीं पहुंच सके। इस मामले संबंधी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ई.डी. ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया, हालांकि आप नेताओं ने रनिंदर सिंह को कालियां झंडी दिखाने की तैयारी भी की थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

बता दें कि रनिंदर सिंह को साल 2016 के शुरु में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की उल्लंघना करने पर बुलाया गया था। कथित उल्लंघना की जांच पहले इनकम टेक्स विभाग द्वारा की गई थी और पंजाब की एक अदालत में मामला दर्ज किया गया था। रनिंदर ने पहले कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। रनिंदर सिंह और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह दोनों ने किसी भी तरह के गलत काम से इंकार किया है और उक्त सारे आरोपों को झूठा करार दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News