सी.ए.ए. पर सर्वपार्टी बैठक और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं मुख्यमंत्री : चीमा

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एन.आर.सी.) और राष्ट्रीय आबादी रजिस्टर (एन.पी.आर.) जैसे जटिल और विवादग्रस्त मुद्दों पर सर्वपार्टी बैठक तथा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री से यह मांग करते हुए चीमा ने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई का लाइव टैलीकास्ट भी करवाया जाए, ताकि पूरे पंजाब की जनता को इससे अवगत करवाया जा सके।

 चीमा ने एक बयान में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सी.ए.ए., एन.आर.सी. व एन.पी.आर. को सभी राज्यों में लागू करने संबंधी जारी तुगलकी फरमान पर पंजाब को क्या कदम उठाने चाहिए, इस संबंधी कैप्टन अमरेंद्र सिंह पंजाब विधान सभा के अंदर और बाहर सभी गुटों के साथ विचार करके अंतिम फैसला लें। इसके लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह बिना देरी किए सबसे पहले पंजाब के साथ संबंधित राजनीतिक दलों की बैठक बुलाएं। उसके उपरांत पंजाब विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर केरल सरकार की तर्ज पर प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा जाए। चीमा ने मांग की कि विधान सभा के सत्र का लाइव टैलीकास्ट हो, जिससे इन विवादग्रस्त और संवेदनशील मुद्दों पर कौन सी पार्टी क्या स्टैंड लेती है और कौन सी पार्टी दोगली बोली बोलती है, पंजाब के लोग सुन सकें। 

swetha