भारत भूषण आशु को बर्खास्त करें मुख्यमंत्रीः अकाली दल

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 08:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की है कि वह राज्य के डिपू होल्डरों की शिकायतें दूर करने में नाकाम रहने वाले कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को तुरंत बर्खास्त करें, क्योंकि मंत्री की इस लापरवाही से केंद्र सरकार द्वारा राज्य के 1.4 करोड़ लोगों के लिए भेजा राशन बांटा नहीं जा सका है। यहां एक प्रैस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता सरदार चरणजीत सिंह बराड़ ने कहा कि मंत्री आशु द्वारा दिखाई अपराधिक लापरवाही से ना सिर्फ दो डिपू होल्डरों की मौत हो चुकी है बल्कि राशन ना मिलने से गरीबों और जरुरतमंदों की भी हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि डिपू से राशन ना मिलने के कारण लुधियाना में एक व्यक्ति निराश होकर आत्महत्या कर चुका है और एक महिला अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। 

सरदार बराड़ ने कहा कि डिपू होल्डर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अपना आयोग त्याग कर भी केंद्र द्वारा भेजा राशन, जिसमें गेहूं और दालें शामिल हैं, गरीबों को बांटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि डिपू होल्डरों ने सरकार से यह मांग की है कि उनके लिए जरुरतमंद सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और अगर राशन बांटते कोविड-19 से उनकी मौत हो जाती है तो उनके परिवार को 50 लाख रुपए बीमे की राशि के तौर पर दिए जाएं। इसके अलावा उन्होंने सभी डिपूओं पर दस्ताने और सैनेटाइजर मुहैया करवाने की भी मांग की है। 


 

Mohit