मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से धान की आमद को रोकने के लिए उठाया यह अंतर्राज्यीय कदम

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्विनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अंतर्राज्यीय बासमती मूवमैंट पोर्टल को डिजिटल तौर पर जारी किया जिससे दूसरे राज्यों से धान-परमल की आमद को रोका जा सके। इसके साथ राज्य भर में कम से कम समर्थन मूल्य पर खरीद करने में बाधा आ रही है। इस कदम का उद्देश्य राज्यों में बासमती की निर्विघ्न यातायात की मंजूरी देना और बासमती विक्रेताओं को पेश आ रही मुश्किलों को दूर करना है। इसके इलावा इस पोर्टल का मनोरथ असली ट्रक ऑप्रेटरों के प्रतिदिन के संचालन को बिना प्रभावित किए बासमती ट्रकों की जी.पी.एस. द्वारा निगारनी रखना है।

इस पोर्टल पर राज्यों में बासमती ट्रकों की जी.पी.एस. अधारित यातायात पर निगरानी रखी जा सकती हैं। इनकी अपने रूट से बाहर जाने की रियल टाइम मोनिटरिंग आसानी के साथ और पोर्टल/एप पर यह जानकारी विलक्षण लॉगइन आई.डी./पासवर्ड के द्वारा देखी जा सकेगी। अधिकारियों द्वारा इस विशेष लॉगइन आई.डी. के साथ मीलों की जांच/निगरानी की जा सकती है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News