सावधान! फिर एक्टिव हुआ चिकनगुनिया, शहर में इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:32 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): जिला में चिकनगुनिया के मरीजों की गिनती 5 तक पहुंच गई है जबकि डेंगू मरीजों की गिनती भी 31 हो गई है। इसी बीच "हर शुक्रवार डेंगू और वार" अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा  सिविल सर्जन डॉ. सीमा गर्ग के दिशा-निर्देशों और जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में जिले भर में विभिन्न डेंगू-रोधी गतिविधियां संचालित की गईं। इन गतिविधियों के अंतर्गत शहर में डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में एंटी-लारवा टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 2098 घरों और दुकानों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिन 86 घरों के कंटेनरों में मच्छरों के लारवा पाए गए, उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जहां पानी की निकासी नहीं हो सकी, वहां लारवानाशक का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया।

डा. जगदीप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 31 और चिकनगुनिया के 5 मामले सामने आए हैं। लेकिन भारी बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों से बचाव और मच्छरों की वृद्धि को रोकने के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि घरों में और आसपास किसी भी प्रकार के बर्तनों में पानी जमा न होने दिया जाए और पानी के बर्तनों को सप्ताह में कम से कम एक बार साफ और सुखाया जाए। क्योंकि डेंगू के मच्छर बर्तनों में खड़े पानी में पनपते हैं और अन्य जल स्रोतों जैसे नालियों, गटर और सड़क पर खड़े पानी में नहीं पनपते। इसलिए बर्तनों में भरे पानी को सप्ताह में कम से कम एक बार खाली करके सुखाना चाहिए और इन्हें ढक कर रखना चाहिए ताकि इनमें बारिश आदि का पानी जमा न हो।

उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बच सकते हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू बुखार की जांच और इलाज मुफ्त है। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल की गोलियां लेनी चाहिए और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज करवाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News